राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | बीते कुछ सालों में दुनिया के भीतर कई बड़े बदलाव हुए हैं। डिजिटल युग के इस जमाने में हमारे कई काम काफी आसान बन गए हैं। आज हमारे जरूरी काम घर बैठे मोबाइल फोन के जरिए हो जाते हैं। इन बदलावों में हमारे पेमेंट करने की पारंपरिक व्यवस्था भी पूरी तरह से बदल चुकी है। आज बड़े पैमाने पर लोग डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं। पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, यूपीआई के आने के बाद पेमेंटिंग के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिला है। डिजिटल भुगतान को और भी आसान बनाने के लिए ये कंपनियां अक्सर नए नए फीचर्स लेकर आती रहती हैं। इसी कड़ी में पेटीएम ने टैप टू पे फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से अब यूजर को भुगतान के लिए किसी प्रकार के क्यू आर कोड को स्कैन या ओटीपी दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी। बस मोबाइल फोन को PoS मशीन छूने भर से ही पेमेंट हो जाएगी। इस फीचर की मदद से आप बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए बस अपने फोन से PoS मशीन को छूना होगा। आपकी पेमेंट हो जाएगी। ये पेमेंट ग्राहक के कार्ड से होगी। इस कार्ड की सारी डिटेल्स पहले से ही पेटीएम ऐप में सेव होगी। इस प्रोसेस को करने के बाद आपको अपने कार्ड से जुड़ी डिटेल्स को दर्ज करना है। अब आपको टैप टू पे से जुड़े नियम और शर्तों को स्वीकार करना होगा। इसके बाद कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा। उसे आपको दर्ज करना है। आप जैसे ही ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करेंगे। उसके बाद आपका कार्ड चालू हो जाएगा। वहीं आप इसे टैप टू पे की होम स्क्रीन पर भी देख सकेंगे।





