राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा लगातार जारी है। आज 15 दिन में 13वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इस तरह से दो हफ्तों में ईंधन करीब 9 रुपए महंगा हुआ है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे की वृद्धि हुई है। अब दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.87 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे की वृद्धि के साथ 119.67 रुपए प्रति लीटर और 85 पैसे की प्रति लीटर की वृद्धि के साथ डीजल की कीमत 103.92 रुपए है।
चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 77 पैसे की वृद्धि हुई है। यहां पेट्रोल 110.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100.19 रुपए प्रति लीटर में है। कोलकत्ता में पेट्रोल 83 पैसे की वृद्धि के साथ 114.28 रुपए और डीजल 80 पैसे की वृद्धि के साथ 99.02 रुपए प्रति लीटर में है।