भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | प्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुचर्चित प्यारे मियां यौन शोषण केस में बुधवार रात पीड़िता की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस पीड़िता का शव उसके घर ना ले जाकर सीधे हमीदिया से भदभदा श्मशान घाट ले गई और परिवार को बुलाकर जबरदस्ती उसका अंतिम संस्कार करा दिया गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है।प्रदेश की शिवराज सरकार सवालों के घेरे में आ गई । जहां एक ओर शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा उच्च स्तरीय बैठक में कहा गया कि भोपाल में बेटी को हम बचा नहीं पाए, यह साधारण घटना नहीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें जो भी दोषी होगा उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने शिवराज सरकार को पूरी तरह से घेर लिया है। साथ ही भोपाल में हुई इस घटनाक्रम को एमपी में हाथरस कांड करार दिया गया है।