राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, खंडवा। खंडवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपलिया निवासी जनपद सदस्य अनीता बाई चौहान और उनके जनपद प्रतिनिधि पति हरिसिंह पुत्र सागर सिंह चौहान को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जनपद सदस्य द्वारा सरपंच से विकास कार्यों में पांच प्रतिशत कमीशन की मांग करते हुए दबाव बनाया जा रहा था । जिसकी शिकायत सरपंच 40 वर्षीय रूप नारायण पुत्र शेरू निवासी बलियापुर द्वारा लोकायुक्त से की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने टीम के साथ मंगलवार सुबह जनपद सदस्य के घर दबिश देकर पति-पत्नी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धरदबोचा। आवेदक सरपंच रूपनारायण पिपलिया पंचायत का वर्ष 2022 से सरपंच है । पंचायत में तीन आंगनबाड़ी भवन तथा दो सामुदायिक भवन स्वीकृत हैं । इनका निर्माण पंचायत द्वारा किया जा रहा है । प्रत्येक कार्य के लिए अनीता बाई और उनके पति द्वारा पांच पर्सेंट रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी जनपद सदस्य के पति द्वारा सरपंच से कमीशन की मांग करने पर लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में यह शिकायत की गई थी । शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपित द्वारा सभी कामों के लिए चार पर्सेंट के हिसाब से राशि तय की गई। पांच हजार रुपये ले भी लिए गए थे।