मृत आत्माओं के लिए ब्राह्मण अस्मिता सहयोग मंच सर्व पितृ मोक्ष पर शीतल दास की बगिया घाट पर सामूहिक रूप से तर्पण करेगा। जो पदाधिकारी तर्पण कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकेंगे वह ऑनलाइन के जरिए अपने घर से ही तर्पण करेंगे।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): ब्राह्मण समाज ऐसी मृत आत्माओं का तर्पण कराएगा, जिनकी मौत अज्ञात कारणों से हुई और उनका श्राद्ध करने वाला कोई नहीं है। श्राद्ध पक्ष चल रहा है। लोग अपने पूर्वजों को तर्पण कर याद कर रहे हैं। मंच के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि हर साल सर्व पितृ मोक्ष पर बड़े स्तर पर आयोजन करते हैं।
लेकिन, इस बार कोरोना संक्रमण के कारण कार्यक्रम करना संभव नहीं है, इसलिए मंच ने तर्पण कार्यक्रम शीतलदास बगिया घाट पर सीमित लोगों की मौजूदगी में करेंगे। अन्य संगठन भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। शहर में कई ऐसी घटना-दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है। इनमें कुछ ऐसे लोग या निःशक्तजन भी शामिल होते हैं, जिनका अंतिम संस्कार प्रशासन या अन्य समितियां कराती हैं।
ऐसी मृत आत्माओं की शांति के लिए 17 सितंबर को शीतलदास बगिया घाट पर पंडित, आचार्यों की मौजूदगी में विधि पूर्वक तर्पण किया जाएगा।
हर साल सैकड़ों जवान हमारी रक्षा करते हुए अपनी जान न्यौछावर कर देते हैं। उनके प्रति हमारा दायित्व बनता है कि हम वर्ष में एक बार श्राद्ध करें। जरूरतमंदों को भोजन इत्यादि भी वितरित करेंगे। देश की आजादी व सुरक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीद क्रांतिकारियों और शहीद जवानों का भी श्राद्ध कराएंगे।