इस कॉन्क्लेव का आयोजन HRD मिनिस्ट्री (शिक्षा मंत्रालय) और UGC ने मिलकर किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत हायर एजुकेशन में हुए बदलावों पर आयोजित कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे।
पहली बार 1986 में जब NEP बनाई गई थी, तब से लेकर अब तक इस पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं हुआ था। बता दें पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 34 साल पुराने NEP को बदलने का फैसला किया गया था।
साथ ही डिग्री कोर्स में कई बार शामिल होने या बाहर निकलने का भी विकल्प दिया जाएगा। नई पॉलिसी में 3 या 4 साल के अंडरग्रेजुएट कोर्स चुनने का विकल्प होगा।