राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I पीएम नरेंद्र मोदी शिरडी साईं के दरबार में पहुचें है. पीएम ने यह साई बाबा के दरबार में माथा टेका और साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. पीएम मोदी के महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद रहे. पीएम मोदी पूरे 5 साल बाद शिर्डी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.
PMO के मुताबिक, पीएम मोदी ने साईं मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन भी किया.पीएम ने इसकी आधारशिला साल 2018 में रखी थी.
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 26 अक्टूबर को महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर रहेंगे. महाराष्ट्र दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी 7500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं, गोवा में शाम 6.30 बजे 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे.