राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । भोपाल। दो दिन पहले श्योपुर के कूनो पालपुर अभयारण्य में चीते छोड़ने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो सोशल मीडिया पर एडिट कर वायरल किया जा रहा है। वायरल फोटो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीतों की फोटो निकालते हुए कैमरे का कवर लगा हुआ दिख रहा है। इस मामले पर मप्र सरकार के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सायबर सेल को जांच के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री ने कहा यह बहुत गंभीर विषय है। पीएम के कैमरे के साथ जिस तरीके का फेब्रिकेशन किया है मैंने साइबर सेल को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं कि इसकी शुरुआत कहां से हुई उसका पता लगाकर दोषी पर सख्त कार्रवाई करें।
कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार गिरवाई, अब संगठन खत्म करने में लगे
नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर तंज कसते हुए कहा- राहुल भैया जोड़ो पर निकले हैं कमलनाथ छोड़ो पर निकले हैं। वो पदयात्रा कर रहे हैं और कमलनाथ जी कह रहे हैं कि कांग्रेस छोड़ने वालों को वे अपनी कार से छोड़ने जाएंगे। पहले कमलनाथ जी ने चलो-चलो कहकर सरकार गिरवा दी अब संगठन को ही खत्म करने में लग गए हैं। गृहमंत्री ने कहा हेमंत कटारे कांग्रेस के सीनियर नेता हैं पूर्व विधायक हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर पिछडे़ वर्ग के जयश्री राम बघेल का जिस बारे में जिनका उल्लेख किया है उससे साफ जाहिर होता है कांग्रेस पिछड़ा विरोधी है।
बीजेपी चुनावी नजरिए से कोई काम नहीं करती
आदिवासी वर्ग के कार्यक्रमों को लेकर नरोत्तम ने कहा हमें कांग्रेस से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं हैं। जनजातीय वर्ग के कार्यक्रम में डेढ़ साल पहले अमित शाह आए थे। एक साल पहले प्रधानमंत्री आए थे। चुनाव को देखकर भाजपा कोई काम नहीं करती। सेवा और विकास के मार्ग पर बीजेपी काम करती है और कोरोना काल में मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री ने सेवा का उदाहरण पेश किया जो जनता ने देखा है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने माना कांग्रेस कमजोर
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के बयान पर नरोत्तम ने कहा- ये तो उन्होंने मान लिया कि कांग्रेस सोई पड़ी है। जिसको जगाने की वो बात कर रहे हैं। ये भी उन्होंने मान लिया कि कांग्रेस कमजोर है।