राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से शुक्रवार (3 नवंबर) को फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत की प्रगति पर भी चर्चा की गई. पीएम मोदी और सुनक ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों को फायदा होगा. इसके अलावा पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम सुनक ने इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भी चर्चा की. हमास की तरफ से इजरायल पर किए गए हमले का दोनों देश के नेताओं ने कड़ी निंदा की.
कई मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा
पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष सुनक से कई मुद्दों पर चर्चा की. जिसमें आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और आम नागरिकों की हो रही मौतों पर भी चिंता व्यक्त की. वहीं पीएम ऋषि सुनक ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई और शुभकामनाएं दी. पीएमओ के अधिकारियों ने आगे बताया कि दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, उभरती प्रौद्योगिकी, डिफेंस, सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों के अलावा रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.
प्रधानमंत्री ने पीएम ऋषि सुनक के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिटेन ने एक साल में विकास की यात्रा को और तेज किया है. हर क्षेत्र में ब्रिटेन तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. इस दौरान एक बार फिर से दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, उभरती प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.