राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वे यहां भगवान वेंकटेश्वर की विशेष पूजा में शामिल हुए। PM ने तिरुपति मंदिर की अपनी तस्वीरें पोस्ट करके लिखा- ‘तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।’
PM 3 दिन (25 से 27 नवंबर तक) तेलंगाना दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन (26 नवंबर की रात) पीएम तिरुपति पहुंचे थे। उधर, PM की यात्रा के मद्देनजर तिरुपति देवस्थानम ने 27 नवंबर को VIP दर्शन रद्द करने का ऐलान किया था।