राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। हाल ही में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के हवाले से एक शख्स द्वारा मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम के पास धमकी भरा फोन आया था. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इतना ही नहीं, इस धमकी में मुंबई के जेजे अस्पताल को भी उड़ाने की बात कही गई थी. इसके बाद से ही मुंबई पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं.
इस मामले में अब मुंबई पुलिस ने ही कामरान खान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि कामरान दाऊद इब्राहिम का गुर्गा है.
जानकारी के मुताबिक उसने कहा था कि अगर उसका मेडिकल नहीं कराया गया तो वो जेजे अस्पताल को भी उड़ा देगा. पुलिस ने इस कॉलर को ट्रैक करके मुंबई के ही चुनभट्टी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस न उस पर आईपीसी के सेक्शन 505(2) के अंतर्गत केस दर्ज किया है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने छोटा शकील के करीबी रियाज भाटी के खिलाफ एक्शन लिया था और केस दर्ज किया था.