ग्राहकों को इसकी खरीददारी करने पर डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक मिलेगा। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन को EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। POCO M2 की खासियत की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी, चार कैमरे और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): POCO के लेटेस्ट डिवाइस POCO M2 को आज यानी 21 सितंबर को एक बार फिर से खरीदने का मौका है। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
यूजर्स को इस डिवाइस में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। POCO M2 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मौजूद है।
इसके पहले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और दूसरे वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है। इस स्मार्टफोन को ब्रिक रेड, पिच ब्लैक और स्टेट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। POCO M2 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
POCO M2 में क्ववॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जबकि अन्य कैमरा 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। माइक्रो फोटोग्राफी के लिए 5MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 1,223 रुपए की नो-कॉस्ट EMI के साथ भी खरीदा जा सकता है। अन्य ऑफर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को इस पोको एम2 की खरीदारी करने पर 750 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।