राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ग्वालियर। पुलिस चेकिंग का डर दिखाकर मजदूरों से ठगी का मामला सामने आया है। मजदूरों के साथ करीब एक लाख रुपये की ठगी की गई। ठग कार पर ट्रैक्टर का नंबर लगाकर आए थे। रास्ते में चालक ने मजदूरों से कहा कि अगर रुपये हैं तो निकाल लें, चेकिंग में पुलिस रुपये पकड़ लेगी। फिर इनके रुपये निकलवार और कपड़े में रखवाए। जैसे ही रुपये दिए तो कुछ दूरी पर इन्हें धक्का देकर कार से उतार दिया। ठग रुपये लेकर भाग गए। इस मामले में पड़ाव थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है, क्योंकि मजदूर बस स्टैंड तिराहे से ही कार में सवार हुए थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालकर आरोपितों की तलाश कर रही है। भिंड के रहने वाले रामहेत पुत्र विजय पाल सिंह कुशवाह और उसका भाई रामसिंह कुशवाह गजक बनाने का काम करते हैं। यह दोनों काम करने आगरा गए थे। आगरा से ट्रेन से शनिवार तड़के ग्वालियर आए यहां से इन्हें भिंड जाना था, फिर काम के लिए भोपाल जाना था। दोनों के पास करीब 50-50 हजार रुपये रखे थे। चालक ग्वालियर से भिंड के लिए सवारी ढूंढ रहा था। कार में पहले से तीन युवक सवार थे। कार गोला का मंदिर चौराहे के पास पहुंची। तभी चालक बोला- यह सरकारी गाड़ी है, इसकी चेकिंग हो सकती है, इसलिए अगर कुछ रुपये या गहने हों तो बाहर निकाल ले। दोनों ने रुपये निकाल लिए। चालक ने कपड़ा दिया, उसमें रुपये रखवा लिए। कुछ दूरी पर गाड़ी रोकी और उतरने के लिए कहा। रुपये छीन लिए और कार से जबरन धक्का दे दिया। मारपीट भी की। कार लेकर आरोपित भाग गए। मजदूर इतने भयभीत हो गए कि दूसरी गाड़ी से भिंड चले गए। फिर अपने स्वजनों को पूरी घटना बताई। दोपहर में यह लोग लौटकर ग्वालियर आए, इसके बाद पड़ाव थाने पहुंचकर एफआइआर दर्ज की। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।