दतिया में आज दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे कांग्रेस नेता के घर पुलिस ने दबिश दी। लेकिन कोतवाली पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा क्योंकि आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।

दतिया (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): दरअसल, पूर्व कांग्रेसी विधायक राजेंद्र भारती के भाई व पत्नी का नाम आरोपियों में शामिल हैं।
पुलिस इस दौरान पूर्व विधायक के भाई के घर भी दबिश देने पहुंची लेकिन वहां भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
इनके लिए चंबल रेंज IG ने 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। बता दें कि ये लोग SC एक्ट के तहत दर्ज मामले में आरोपी है जो कि फरार चल रहे हैं।