राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । पटना में मंगलवार शाम दो भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग हुई। घटना में गोली लगने से एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, दूसरे भाई की मौत इलाज के दौरान हो गई। दोनों ही पूर्व विधायक चित्तरंजन शर्मा के भाई हैं। चित्तरंजन शर्मा पहले पांडव गिरोह के सरगना रहे थे। बाद में पॉलिटिक्स में आए और फिर भाजपा से विधायक बने।
ताजा वारदात शाम 6:30 बजे के करीब पत्रकार नगर थाना के तहत हनुमान नगर इलाके में हुई। जिन दो भाइयों पर अपराधियों ने गोलियों की बौछार की, उनमें एक का नाम गौतम सिंह है और दूसरे का शंभु सिंह है। विजय नगर इलाके में इनका घर है। ये लोग ऑफिस से वापस घर जा रहे थे। मगर, घर पहुंचने से पहले ही बाइक सवार दो अपराधी आए और इनके ऊपर गोलियों की बौछार कर फरार हो गए। गोलियों की गूंज से लोगों के बीच हड़कंप मच गया।
वारदात की जानकारी मिलने के बाद से पटना पुलिस के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। थाना से लेकर सीनियर अधिकारी तक मौके पर पहुंचे। जांच करने खुद एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों वारदात स्थल पर पहुंच गए हैं। शुरुआती जांच के बाद इन्होंने बताया कि पुरानी अदावत के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया है। गौतम और शंभु के परिवार वाले गांव के रहने वाले संजय सिंह का नाम ले रहे हैं। इनके आरोपों के आधार पर जांच चल रही है।