राष्ट्र आजकल/मुकेश बैरागी/जिला ब्यूरो भोपाल
आड़े टेढ़े रास्ते से गुजर कर पहुंचते हैं भक्त..
बैरसिया- नगर के करीब श्री गुरु गिरनारी महाराज का प्राचीन स्थान गिन्ना गिनी पहाड़ी पर स्थित है यहां ग्राम अमरपुर के ग्रामीणों द्वारा विगत कई वर्षों से दुर्गा उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है 9 दिन गुरु गिरनारी महाराज के यहां आसपास के ग्रामीण कोशो दूर से चलकर उनके लिए दर्शन के लिए जाते है आप को बता दें की ना तो वहां पर पानी है नाहीं जाने के लिए रास्ता फिर भी भक्त अपनी आस्था लेकर वहां पहुंचते हैं । वहीं गुरूवार को गुरु गिरनारी महाराज और मां दुर्गा को खीर एवं केले का महाभोग लगाया गया ।जिसमे बड़ी संख्या में श्रृद्धालू महाआरती में शामिल हुए वहीं महा आरती में नन्ही मुन्नी कन्याओं द्वारा आरती का थाल सजाकर लाने पर पुरस्कार वितरण किया गया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पहाड़ी पर कच्चे रास्ते पर चढ़ने पर लोगों की सांस फूल जाती है लेकिन नन्ही मुन्नी बच्चियां वहां पर अपने घर से थाल सजा कर ले गई और महाआरती महाभोग में शामिल हुई । वही ग्रामीणों का कहना है कि प्राचीन स्थान गुरु गिरनारी महाराज के यहां शारदीय नवरात्रि में 9 दिन बड़ी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु आते हैं इसके बाद भी बैरसिया क्षेत्र से लगातार भाजपा की सरकार होने के बाद भी ना तो कोई नेता आता है ना हीं कोई शासन प्रशासन का व्यक्ति यहां आता है। नाहीं यहां पीने के पानी की कोई व्यवस्था है और ना ही यहां पहुंचने का कोई सुगम रास्ता है जबकि आपको बता दें की बैरसिया नगर के गुरु 1008 श्री ठडेश्वरी महाराज के स्वयं के गुरु गिरनारी जी महाराज का यह तपो भूमि एवं समाधी स्थल है फिर भी यहां आज तक कोई व्यवस्था नहीं की गई।