राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । राजधानी में पिछले दो दिन में डेंगू के 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके बाद भोपाल में डेंगू पॉजिटिव केसों की संख्या 195 से बढ़कर 203 हो गई है। यह सभी मरीज जनवरी से अब तक सामने आए हैं। अक्टूबर के 11 दिन में ही 22 मरीज मिल चुके हैं, जबकि पिछले साल यानी 2021 में अक्टूबर महीने में भोपाल में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 पार थी।
वहीं प्रदेश में बात करें तो डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। शहर में डेंगू के बढ़ते केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहर के निजी और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। डॉक्टर्स को हिदायत दी गई है कि यदि किसी मरीज में डेंगू बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसका एलाइजा टेस्ट कराएं, ताकि समय रहते उसकी बीमारी का पता चल सके।
साथ ही मरीज के डेंगू पॉजिटिव आने पर उसकी सूचना जिला मलेरिया दफ्तर के अलावा सीएमएचओ को जरूर दें। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा डेंगू के केस भोपाल में दर्ज हैं। यहां पर जनवरी से अब तक 203 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं, जबकि प्रदेश में दूसरे नंबर पर ग्वालियर है, यहां पर केसों की संख्या 152 है।
तीसरे नंबर पर विदिशा है। यहां पर डेंगू केसों की संख्या 146 है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि इंदौर में मात्र 60 मरीज डेंगू सोमवार तक की रिपोर्ट में दर्ज किए गए हैं। ये राहत की बात है कि यहां पर मरीजों की संख्या कम है