राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। अलीराजपुर जिले में आदिवासी बहुल जिलों में अब पेसा एक्ट असर दिखा रहा है। जोबट के समीप स्थित ग्राम पंचायत देहदला ने प्रस्ताव पारित किया कि यहां मुख्य मार्ग पर मांस-मछली की दुकानों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद उक्त दुकानों को बंद करा दिया गया है। सरकार ने प्रदेश में पेसा एक्ट कानून को लागू कर ग्राम सभा को विशेषाधिकार दिए हैं। अब ग्राम सभा के पास यह अधिकार भी है कि वह तय करे कि गांव में कौन-सी गतिविधि चलेगी और कौन-सी नहीं। इसी विशेषाधिकार का उपयोग कर जोबट की ग्राम पंचायत देहदला में 10 जनवरी को पेसा एक्ट के अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में सभी ने एकमत होकर भिलवट मंदिर से लेकर रेलवे पुल तक लगने वाली करीब आठ मांस की दुकानें बंद कराने का प्रस्ताव पास किया। इसकी सूचना 11 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी को भी दे दी गई। पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि उक्त दुकानों का संचालन आगे से स्लाटर हाउस में ही किया जाए।