राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के झांसी में होंगे। इस दौरान वे दुनिया का सबसे हल्का स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर आधिकारिक तौर पर वायु सेना को सौंपेंगे। इसके साथ ही सेना को ड्रोन और नेवी को एडवांस इलेक्ट्रोनिक वॉरफेयर सूट्स भी सौंपे जाएंगे।
स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को लेकर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री झांसी में तीन दिवसीय राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम बुधवार से शुरू हुआ है। पहले दिन के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए।
लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) को हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डिजाइन और डेवलप किया है। 2006 में इसे बनाने की योजना का खुलासा किया गया था। यह तकनीकी रूप से काफी एडवांस है। 1999 के कारगिल वॉर के समय से दुश्मन के ऊंचाई पर होने की स्थिति में इस हेलीकॉप्टर की जरूरत महसूस हुई थी।
पिछले साल लद्दाख में चीन से टकराव के दौरान भारतीय वायु सेना ने दो लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर्स तैनात किए थे। यह हेलीकॉप्टर साल 2015 में अपने ट्रायल के दौरान 25,000 से लेकर 20,000 फीट की ऊंचाई के स्तर तक जा चुका है।