राष्ट्र आजकल/रिज़वान मंसूरी/ सिहोरा जबलपुर: सिहोरा / जबलपुर जिला मुख्यालय के तहसील क्षेत्र सिहोरा में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने अपनी मूल मांगो को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी को दिया ज्ञापन।
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ सिहोरा के तहसील शाखा अध्यक्ष ओ पी राय ने दोपहर 3:30 बजे तहसीलदार राहुल मेश्राम को ज्ञापन सौंपते हुये बताया कि प्रदेश में 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त किये गए कर्मचारियों एवं अधिकारियों का एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने सम्बन्धित भारत सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2004 से राष्ट्रीय पेंशन योजना प्रारंभ की गई हैं। ये पेंशन कम इन्वेस्टमेंट स्कीम हैं । जो कि बाजार आधारित रिर्टन की गारन्टी देती हैं।1 जनवरी 2004 से नियुक्त अधिकारी कर्मचारी को इस योजना के आधीन पेंशन स्कीम लागू है । इन दोनों ही परिस्थितियों में अनेकों कर्मचारियों को शासन से निर्धारित मजदूरी दर से भी कम राशि पेंशन में दी जा रही हैं । इस दौर में परिवार भरण पोषण के लिए पर्याप्त नहीं है।अतः समस्त कर्मचारियों ने मांग की है कि राज्य सरकार पुरानी पेंशन योजना पुनः चालू कर राज्य कर्मचारी संघ को ध्यान में रखते हुए इसका लाभ जल्द से जल्द शुरू करें।
इस ज्ञापन के दौरान राज्य कर्मचारी संघ ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में जिन भी शिक्षको को काम के ऐवज में अर्जित अवकाश देने मांग रखते हुए बताया कि लोक शिक्षण संचालन भोपाल के आदेश क्रमांक /वित्तीय/नियम/अवकाश नगदीकरण 2021/352 भोपाल दिनांक – 24/03/2022 के आधीन यदि शिक्षको से ग्रीष्मकालीन अवकाश में कार्य कराया जाता हैं तो जिला कलेक्टर से अनुमोदन कराया जाये। और फिर कर्मचारियों को आदेशित किया जाये। साथ ही आप से अनुरोध है कि विकास खण्ड शिक्षा विभाग अधिकारी, अथवा शैक्षिक संस्थानों को आदेशित करें।कि जिला मुख्यालय के शिक्षा अधिकारी ,अध्यक्ष ,डी पी सी के माध्यम से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित में कार्य करने वाले शिक्षकों की सूची को अनुमोदन कराने के बाद ही आदेशित करें। जिससे अवकाश में नगदीकरण का लाभ मिल सकें।
इस ज्ञापन सौंपा समय उपस्थित रहे- के जी पाठक ,धन्य कुमार हल्दकार ,ओम प्रकाश राय तहसील शाखा अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ, राजू ठाकुर, अनिल दाहिया, इन्दभान सिंह, राममिलन कोरी, रामकुमार कोल, रवि प्रसाद महोबिया, रमेश कुमार कोरी सहित अन्य राज्य कर्मचारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।