राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । नरेंद्र मोदी आज अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले से पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो को लेकर विवाद हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम AMU से जिन्ना की तस्वीर हटवाने के लिए डीएस कालेज में प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने जिन्ना की तस्वीर पब्लिक टॉयलेट में लगा दी।
घटना के बाद प्रदर्शन कर रहे भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं से पुलिस प्रशासन ने संपर्क किया और उन्हें उनके घर में ही नजर बंद कर दिया गया। इसके साथ ही उन्हें हिदायत दी गई कि PM का कार्यक्रम पूरा होने तक वे घर से बाहर न निकलें।