राष्ट्र आजकल/राकेश साहू/नजीराबाद बैरसिया
बैरसिया।।बुधवार को बैरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तरावली स्थित बिजौरी टपरा में प्रशासन ने बिजौरी जाती के लोगो से जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें भोपाल ग्रामीण एसपी किरणलता केरकेट्टा ने जन समस्या सुनी और बताया गया की जिस तरह आप इस अवैध शराब का कारोबार कर रहे है इसे बंद कर आप कोई अच्छा रोजगार चुने जैसे पशुलालन, मुर्गीपालन जिसमे प्रशासन भी आपकी पूरी मदद करेगा वही एसडीओपी कृष्ण कुमार वर्मा ने जनसंवाद करते हुए कहा कि अवैध शराब बनाना अपराध है यह रोजगार का कोई विकल्प नहीं आप जो शराब बनाते है यह भी कोई चुटकी बजाते ही नही बन जाती जितनी मेहनत इसे बनाने में करते है इनके बजाए अन्य व्यवसाय कर आप लोग भी समाज मे एक अच्छा स्थान प्राप्त कर सकते है। जिसमे प्रशासन भी आपकी पूरी तरह से मदद करेगा। शासन की योजनाओं का आप भी लाभ ले सकते है। वही कंजरजाती के लोगो ने अपनी जाति प्रमाण पत्र न बन पाने की समस्या से अवगत कराया। जिस पर थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज ने कहा कि शासन को अवगत करा कर इस समस्या का हल जल्द ही निकाला जाएगा। जिससे आप लोगो को शासन की हर योजना का लाभ मिले जनसंवाद कर रहे एसडीएम आदित्य जैन ने भी उनकी समस्याओ को सुनते हुए कहा कि जिन लोगो के कर्मकार्ड नहीं बने है उनकी पात्रता देख उन्हें योजना का लाभ दिलाएंगे। साथ ही हैंडपंप सुधार करवाने नल जल योजना का लाभ दिलवाने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु हर सम्भव मदद की जाएगी। वही समाजसेवी दीपक दुबे ने भी कंजर जाती के लोगो से जनसंवाद करते हुए अपने द्वारा की जा रही समाजसेवा के रूप में हर संभव मदद करने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजू मीना ग्राम तरावली सरपंच रोबिन मेहर रविशंकर शर्मा तरावली खाद्य विभाग अधिकारी जनपद पंचायत कर्मचारि आगंबड़ी कार्यकर्त्ता मौजूद थे।