राष्ट्र आजकल/प्रदीप बच्चन/बलिया यूपी
बलिया (यूपी) के सिकन्दरपुर शिक्षा क्षेत्र नवानगर के प्राथमिक विद्यालय-उसुरी में एक युवक शनिवार को लाठी लेकर घुस गया। प्रधानाध्यापक को गाली देते हुए धमकी दी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। प्रधानाध्यापक ने युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
संवाददाता -डॉ० सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बस्ती बुजुर्ग गांव निवासी-मोहन प्रसाद गुप्ता प्रधानाध्यापक हैं। वह शनिवार की सुबह विद्यालय में अपने कक्ष में थे। इस दौरान उसुरी गांव निवासी-रविन्द्र यादव का पुत्र अतिश कुमार यादव लाठी लेकर स्कूल पहुंचा गया और धमकी देने लगा। वायरल वीडियो में युवक प्रधानाध्यापक को धमका रहा है। कह रहा है कि तुमको मिट्टी भरनी पड़ेगी। तुम जल्दी दरवाजे पर आओ, नहीं तो दोबारा आऊंगा तो पिटाई कर दूंगा। उक्त विद्यालय पर गांव की ही एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। आरोपी उसका पट्टीदार है। महिला से उसका विवाद है। लेकिन वह प्रधानाध्यापक से भी उलझ गया। प्रधानाध्यापक द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए सिकंदरपुर थाने में तहरीर दी गई।