राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | महिलाएं हर वक्त स्टाइल और फैशन के मामले में आगे रहना चाहती हैं। फिर वो चाहे उनका प्रेग्नेंसी टाइम ही क्यों ना हो। लेकिन इस समय स्टाइल के साथ ही कंफर्ट का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। वैसे अब बाजार में प्रेग्नेंसी में पहनने के लिए खास तरह के कपड़े मिलते हैं। जिनसे ना केवल आराम मिलता है बल्कि ये काफी स्टाइलिश भी दिखते हैं। ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हैं कि क्या पहनें जिससे स्टाइलिश दिखें। तो करीना कपूर से लेकर सोनम कपूर के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इन दिनों सोनम कपूर अपनी प्रेग्नेंसी को एंज्वॉय कर रही हैं। इसके साथ ही वो अपनी तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ साझा कर रही हैं। जिसमे उनका कंफर्ट लुक देखने को मिलता है। प्रेग्नेंसी के दौरान लांग ड्रेस पहनना काफी आरामदायक लगता है। इसमे ना केवल आप स्टाइलिश दिखेंगी बल्कि कंफर्ट भी भरपूर मिलेगा। इसे आप चाहें तो जैकेट या फिर स्टोल के साथ मैच कर सकती हैं। ये काफी खूबसूरत दिखेगा। अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान साड़ी पहनना चाहती हैं तो शोल्डर के पल्लू को प्लीट्स बनाने की बजाय ओपन करके रखें। ये खूबसूरत दिखेगा। साथ ही ड्रेस पहनना चाहती हैं तो थोड़े लांग लेंथ या मिडी ड्रेस पहनें। शार्ट लेंथ की ड्रेस में आप अनकंफर्ट फील कर सकती हैं। इसके साथ ही टाइट फिटिंग के कपड़ों से बचें। ये आपको आराम भी कम देंगे और देखने में भी अच्छे नहीं लगेंगे।