राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है मतलब प्यार के इजहार का दिन। इस दिन सब्जी लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं तो प्यार के इजहार के लिए गुलाबों का गुलदस्ता, तरह-तरह के गिफ्ट आइडियाज़ तो हैं ही ऑप्शन लेकिन शेरों-शायरी के जरिए दिल का हाल ए बयां करना ज्यादा आसान होता है। तो आप भी इस मौके पर इन शायरी को यूज करके कर सकते हैं अपने प्यार का इजहार
- हप्पय प्रपोज डे
कसूर तो था इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामिश रहने के ठानी थी
पर बेवफा यह जुबान इज़हार कर बैठा - हप्पय प्रपोज डे
बंदर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी
तू जहां जाएगा मैं वहां – वहां आउंगी,
शायद तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी
3.हप्पय प्रपोज डे
मेरे जीने की नई आस हो तुम
मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम
ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर
जिंदगी की वो तलाश हो तुम
