राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | गुजरात सूरत, पारिवारिक विवाद में महिला पीएसआई ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना के वक्त उसका एक साल का बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था। हैरानी की बात यह है कि शनिवार को ही उसकी मैरिज एनिवर्सरी थी। अनिता जोशी सूरत के उघना पुलिस थाने में पदस्थ थीं। उन्होंने शनिवार दोपहर फालसावाडी स्थित अपने सरकारी क्वार्टर में सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मारी। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइट नोट मिला है। इसमें लिखा है कि ‘जीना मुश्किल है, मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं!’ पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि गोली चलने से पहले अनिता अपने पति से मोबाइल पर बात कर रही थी।उसकी किसी बात पर बहस हो रही थी।
गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और फिर पुलिस को सूचित किया। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। देखा कि अनिता का शव खून से लथपथ पड़ा था। दूसरे कमरे में बेटा सो रहा था।
घटना के समय अनिता के पति काम के सिलसिले में बाहर थे। पुलिस ने उन्हें इसकी सूचना दी। माना जा रहा है कि दम्पती के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और गुस्से में आकर पीएसआई ने आत्मघाती कदम उठा लिया।