राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । बिग बॉस के घऱ ने मशहूर होने के बाद से शहनाज गिल पूरी तरह से बदल चुकी हैं। अपने स्लिम ट्रिम लुक के साथ ही शहनाज गिल अक्सर ग्लैमरस कपड़ों में भी नजर आ जाती हैं। अपने नए गाने के प्रमोशन के लिए पिछले दिनों ही उनका काफी स्टाइलिश लुक देखने को मिला था। जिसमे वो ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने रेडी थीं। शहनाज गिल बिग बॉस के घर अपने नए गाने के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। जहां पर उन्होंने नीले रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस को चुना था। मिड लेंथ डिजाइन की इस ड्रेस पर फीदर की डिटेलिंग की गई थी। जो कि इसे खास बना रही थी। शहनाज के इस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक को उनके फैंस ने काफी पसंद किया। लेकिन शहनाज गिल इस बार पंजाबी कुड़ी बन लोगों का दिल चुरा रही हैं। जिसमे वो काफी खूबसूरत दिख रही थीं। रोज गोल्ड कलर की छोटी सी कुर्ती के साथ शहनाज ने शरारा को मैच किया था। वहीं दोनों कंधे पर झीना सा दुपट्टा डाले इस लुक को पूरा किया था। शरारा सेट को शहनाज ने जेमस्टोन वाली गोल्ड ईयररिंग्स और बैंगल्स के साथ स्टाइल किया था। वहीं मॉव लिपस्टिक और शिमरी आईशैडो उनके लुक को खूबसूरत बना रहे थे।