राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जुगुल किशोर बागरी मंगलवार को पंच तत्व में विलीन हो गए। उनके गृह ग्राम बसुधा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया। उनके बड़े बेटे पुष्पराज बागरी ने पिता को मुखाग्नि दी। बसुधा में विधायक को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और जनता मौजूद रहे। बता दें कि सोमवार को भोपाल के चिरायु अस्पताल में रैगांव विधायक का उपचार के दौरान निधन हो गया था। कोविड से रिकवर होने के बाद पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के कारण हृदयाघात से निधन हुआ था।भाजपा से रैगांव विधानसभा का लगातार चार बार प्रतिनिधित्व करनें वाले विधायक जुगुल किशोर बागरी की अब यादे ही शेष बची हैं। उनका मंगलवार राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 20 अप्रैल को विधायक कोरोना पॉजिटिव हुये थे और 30 अप्रैल के उन्हें उपचार के लिए एयर लिफ्ट कर भोपाल चिरायु अस्पताल ले जाया गया था। सोमवार की दोपहर विधायक की सांसे रुक गई। उनका शव देर रात उनके घर बसुधा पहुंचा और आज कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मंत्री रामखेलावन पटेल, सतना सांसद गणेश सिंह, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, रामपुर विधायक विक्रम सिंह, नागौद विधायक नागेंद्र सिंह सहित स्थानीय नेताओं के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।