राष्ट्र आजकल प्रतिनिधिI ‘चाय बेचने वाला चिल्लाया कि ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी। इस पर पब्लिक इधर-उधर भागने लगी। ट्रेन की एक पाइप फटा था, जिससे गैस निकल रही थी। इसी वजह से आग की अफवाह तेजी से फैली।’
यह कहना है, लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने वाले जगमोहन पासवान का। यूपी के श्रावस्ती के रहने वाले जगमोहन ने बताया- हमने अपने साथी को ढूंढा तो खून से सनी लाश मिली। गनीमत थी कि ट्रेन जिधर से आ रही थी, उधर कम लोग कूदे थे।
उन्होंने बताया कि बड़ा दर्दनाक मंजर था। पटरियों के आसपास खून ही खून बिखरा था। एक चाय वाले की अफवाह ने 13 जिंदगियां ले लीं।
महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4:42 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।
जलगांव कलेक्टर ऑफिस के मुताबिक, हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है। इनमें 7 लोगों की पहचान हो गई है। 6 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है, जिनमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। 10 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।