भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | आईपीएल स्थगित हो चुका है लेकिन इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। राजस्थान के खिलाड़ी राहुल तेवतिया रोमांटिक अंदाज़ में एक पानी की बॉटल को किस करते हुए प्रपोज़ करते नजर आ रहे हैं।यह वीडियो जोस बटलर की बेटी जॉर्जिया के बर्थडे पार्टी का है। यहां तकिया पास करने का गेम चल रहा है और जिसके पास भी तकिया पहुंचता है और म्यूजिक रूक जाता है, उसे कोई टास्क दिया जाता है। इस गेम में राहुल तेवतिया का टर्न आया तो उन्हें प्रपोज़ करने का टास्क मिला। लेकिन प्रपोज़ किसे किया जाए, इसका हल खुद राहुल ने निकाल लिया और एक पानी की बॉटल से प्रेम निवेदन कर डाला। उन्होने पानी की बॉटल को यू आर सो ब्यूटीफुल कहा और महफिल में कहकहे छूट गए। राजस्थान रॉयल्स ने इस मजेदार वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे बड़ी तादाद में लोग देख रहे हैं।