राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। जबलपुर से पुणे के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का समय बढ़ा दिया है। गाड़ी संख्या 02132/02131 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अब 25 जून तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन जबलपुर के अलावा नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी और हरदा के लोगों को पुणे जाने-आने के लिए सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है। जबलपुर से हर रविवार को पुणे जाने वाली गाड़ी संख्या 02132 स्पेशल ट्रेन 26 मार्च तक ही चलाना थी, लेकिन अब इसे 25 जून तक चलाया जाएगा। इधर, पुणे से हर सोमवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर ट्रेन को 26 जून तक चलाया जाएगा। इस ट्रेन में यात्री अब अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं लंबे समय से यात्री जबलपुर से पुणे के लिए नियमित ट्रेन की मांग रहे हैं। इस मांग को रेलवे अधिकारियों से लेकर जोन और बोर्ड तक उठाया गया, लेकिन अभी तक पूरी नहीं हो सकती है।