भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मध्यप्रदेश में आगामी नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम से ही होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने ये बयान देते हुए कहा कि ईवीएम से चुनाव हो इसके लिए हम नोटिफिकेशन करा चुके हैं।वहीं परीक्षाओं के समय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा है कि परीक्षाओं में व्यवधान ना हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा। उन्होने कहा कि अभी चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है तो ये कैसे मानें कि चुनाव परीक्षाओं के ऐन समय ही होंगे। उन्होने कहा कि चुनाव की तारीख तय करते समय परीक्षा, त्यौहार सब बातें ध्यान में रखी जाती है। निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव वेट कर सकते हैं परीक्षाएं नहीं। चूंकि अधिकांश पोलिंग बूथ विद्यालयों में बनाए जाते हैं इसलिए परीक्षाएं रोककर वोटिंग नहीं हो सकती है। बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय का चुनाव होना है, लेकिन अब तक इसकी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।