राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। खबर राजगढ़ जिले की है जहां पुलिस ने शनिवार को शराब माफिया के मकान और दुकानों को जगा दिया। दरअसल, नानोरी गांव में अवैध शराब बिकने की शिकायत पर शुक्रवार को राजगढ़ कोतवाली पुलिस ने दबिश दी थी। इस दौरान माफिया ने पुलिस को घेरकर पथराव कर दिया था। इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। जिसके बाद आज भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी जेसीबी लेकर नानोरी गांव पहुंचे थे जहां शराब माफियाओं के एक घर और 2 दुकानों को तोड़ा गया। शनिवार को पुलिस पर किए गए पथराव को लेकर एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देश पर थाना प्रभारी उमेश यादव भारी पुलिस बल और एसडीएम जूही गर्ग तहसीलदार संजय चौरसिया सहित अमला जेसीबी मशीन के साथ नानोरी गांव में पहुंचे थे। वही 1 मकान सहित दो दुकानों को तोड़ा गया।