ग्वालियर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश के विकास को लेकर लगातार केंद्रीय नेताओं से बड़ी मांग रख रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होने के बाद से अबतक मध्य प्रदेश के लिए 5 बड़ी मांग रख चुके हैं। इस बीच ग्वालियर शहर में उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर बड़ी मांग की है।राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखते हुए स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड यार्ड ग्वालियर में ही बने रहने देने का अनुरोध किया है। पत्र भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा है कि ग्वालियर स्थित यार्ड में स्टील अथॉरिटी को लेकर सभी गतिविधियां बंद कर दी गई है और ठेकेदारों के कॉन्ट्रैक्ट भी रिन्यू नहीं किए जा रहे हैं।