राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । जिले के युवा बेरोजगारों के साथ संवाद के दौरान राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार ने 10 फरवरी तक बेरोजगारों की मांगों को पूरा नहीं किया तो 11 फरवरी को वे 10 हजार बेरोजगारों के साथ में दिल्ली कूच करेंगे। यादव ने बताया कि पेपर लीक प्रकरणों को रोकने एवं फर्जी डिग्रियों के मामलों की रोकथाम करने, शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने के साथ एक कमेटी का गठन करने की मांग काे लेकर नेहरू गाडर्न में संवाद किया गया।
उन्हाेंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण एवं फर्जी डिग्रियों के मामले में लिप्त दोषियों के खिलाफ उम्र कैद की सजा का प्रावधान किया जाए। भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाए एवं बेरोजगार आयोग बनाया जाए। उन्हाेंने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 के अधिक अंक वालों को जल्द से जल्द जॉइनिंग देने, 2013 से लंबित एएनएम जीएनएम नर्सिंग भर्ती, पंचायत राज एलडीसी भर्ती, विद्यालय सहायक भर्ती, आयुर्वेद नर्सिंग भर्ती सहित तमाम लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।