राष्ट्र आजकल /राकेश साहू /बैरसिया/ सर्व ब्राह्मण परिषद बैरसिया के तत्वाधान में शनिवार को सहज विहार कालोनी बैरसिया में कार्यक्रम आयोजित कर ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का प्रकट उत्सव बसंत पंचमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपस्तिथ सभी ब्राह्मण बन्धुओ द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात कु. आशु शर्मा ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।साथ ही सहज विहार कालोनी में भगवान परशुराम मन्दिर निर्माण हेतु पंडित तुलसीराम शर्मा ने एक हजार वर्ग फिट भूमि दान दी है । सर्व ब्राह्मण परिषद सर्व ब्राह्मण महिला परिषद परशुराम सेना एवं सर्व ब्राह्मण परिषद के मार्ग दर्शक मण्डल संरक्षक मण्डल आदि के सभी सदस्यों द्वारा भूमि दान देने बाले पंडित तुलसी राम शर्मा एवं उनकी पत्नी का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।