राष्ट्र आजकल / भारत सिंह नरूका / रतलाम/शहर में ब्रह्म मुहूर्त मैं देवालय में भगवान को रक्षा सूत्र बांधने का दौर शुरू हुआ जो अभी तक लगातार अनवरत जारी है प्रातः काल से ही बच्चों में रक्षाबंधन को लेकर काफी उत्साह रहा सुबह से ही भाई बहन तैयार होकर अपनी बहनों को कोई स्टेशन लेने जा रहा था तो कोई बसस्टेंड और कोई घर पर अपनी बहन का इंतजार कर रहा था बहनों के आते ही घर में हर्षोल्लास और खुशी का वातावरण बन गया।
बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती और मिठाई खिलाकर भाइयों की आरती उतारती और फिर भाई उन्हें उपहार देते इस तरह भारतीय संस्कृति और परंपरा अनुसार शहर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया छोटे बच्चों में पतंगबाजी का भी लिया।
बाजार में मिठाइयों की दुकान राखी की दुकान और नरियल की दुकानों पर दिन भर भीड़ रही जिससे व्यापारियों में भी खुशी का माहौल रहा।