राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि I बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को हुए बम ब्लास्ट के मामले में एक संदिग्ध को NIA ने कर्नाटक के बेल्लारी से हिरासत में लिया है। NIA ने बुधवार (13 मार्च) को स्टेटमेंट में कहा- ये संदिग्ध कुछ-कुछ हमले के मुख्य आरोपी की तरह दिखता है। हालांकि, यह वही आरोपी है या नहीं, अभी कहा नहीं जा सकता है।
NIA ने कहा कि फिलहाल अधिकारी संदिग्ध शख्स से पूछताछ कर रहे हैं। उससे पूछा जा रहा है कि 1 मार्च को जब ब्लास्ट हुआ तब वह कहां था।
दरअसल, NIA को जांच के दौरान CCTV फुटेज से पता चला था कि टोपी पहने एक आरोपी ने ब्लास्ट से पहले कैफे में बम रखा था। उसने चेहरे पर मास्क लगाया था, इसलिए उसका साफ चेहरा नहीं दिख पाया। NIA ने CCTV की फुटेज भी रिलीज की थी।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के आरोपी की जानकारी वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान 6 मार्च को किया था। एजेंसी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा था कि जो भी व्यक्ति ऐसी कोई जानकारी देगा, जिसकी मदद से आरोपी गिरफ्तार हो सके, वह इनाम का हकदार होगा।