राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, जबलपुर। कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतरगत रांझी सर्रा पीपल से मोहनिया ग्राम का जोड़ने कराए जा रहे सड़क निर्माण में बाधक निर्माण को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया गया। बुधवार को बाधक निर्माण को तोड़े जाने का विरोध भी हुआ। जिनके मकानों का हिस्सा तोड़ा जा रहा था वे नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करते रहे, जिससे काफी देर तक महौल गर्म रहा। हालांकि नगर निगम की सख्ती और पुलिस बल की मौजूदगी में संबंधितों को समझाइश देकर शांत करवा दिया गया। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सर्रा पीपल से मोहनिया की तरफ जाने वाले मार्ग पर सड़क तक बनाए गए छह मकानों की दीवार, गेट व अन्य अवैध निर्माण तोड़ दिया। क्षेत्रीय पार्षद व एमआइसी सदस्य दामोदर सोनी ने बताया कि सर्रा पीपल से मोहनिया मार्ग को जोड़ने करीब एक करोड़ की लागत से डेढ़ किमी की सीमेंट सड़क बनाई जा रही है। सड़क चौड़ीकरण में छह मकानों का हिस्सा बाधक बना हुआ था। दो-दो फीट का निर्माण हटाने संबंधितों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस के बाद भी खुद से बाधक हिस्से को न हटाने पर बुधवार को नगर निगम द्वारा कार्रवाई कर चिंहित मकानों के बाधक सामने के हिस्से को हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बन जाने से रांझी, मोहनिया के बीच आवागमन सुलभ हो जाएगा। इस दौरान नगर निगम के सब इंजीनियर अनिल विश्वकर्मा ,लल्ला पटेल, केदार पटेल, दल प्रभारी राम मूर्ति, प्रवीण, कुलदीप त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।