राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उइके / मंडला:- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति अयोग भारत सरकार के सदस्य का मण्डला आगमन हो गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री Ananta Nayak लगभग 5 बजे सर्किट हाउस मंडला पहुँचे। कलेक्टर हर्षिका सिंह एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने आयोग के सदस्य श्री नायक एवं वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय आयोग के वरिष्ठ अधिकारी व प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जनजाति कार्य विभाग द्वारा अतिथियों का पारंपरिक लोक नर्तक दलों के माध्यम से स्वागत किया गया तथा उन्हें आदिवासी कलगी एवं माला भेंट की गई।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री नायक 14 फरवरी 2023 को दोपहर 12 बजे जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात शाम 4 बजे मंडला से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।