राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि धार। धार जिले केकुक्षी नगर के दारू गोदाम जत्ती फलिया निवासी बच्चों ने रतनजोत के बीज को बादाम समझकर खा लिया। जिससे करीब 9 बच्चे उल्टी करने लगे। सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। डा अभिषेक रावत के अनुसार सभी बच्चों का उपचार चल रहा है और वे खतरे से बाहर है।