राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । बिग बॉस 15 अब दो हिस्सों में बंट चुका है। एक तरफ जहां वीआईपी मेंबर्स के पास सारी पावर आ चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ नॉन वीआईपी मेंबर्स को अब वीआईपी मेंबर्स की हर बात माननी पड़ रही है। हाल ही में बिग बॉस ने घरवालों को नियम तोड़ने के लिए उन्हें घर के राशन तक के लिए भी अब मेहनत करनी होगी ये घोषणा कर दी थी। एक तरफ जहां वीआईपी मेम्बरशिप जीत कर करण, तेजस्वी, उमर, निशांत और विशाल घर की सारी सुख सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अन्य घरवाले हर चीज के लिए मोहताज हो गए हैं।
बिग बॉस ने घर में रह रहे पांचों वीआईपी मेंबर्स को एक कार्य सौंपा। इस कार्य में इन पांचों मेंबर्स को घर में रह रहे अन्य सदस्यों यानी की राजीव, नेहा, जय, प्रतीक और सिंबा को घर में उनके योगदान के हिसाब से रैंक देना था। जहां पांचों वीआईपी मेंबर्स ने राजीव को पांच में से एक नंबर दिया तो वहीं जय और नेहा को दो नंबर दिए और इसी के साथ प्रतीक को तीन और सिंबा को पांच में से चार नंबर दिए गए।
इस हफ्ते बिग बॉस ने घरवालों को उनकी रैंकिंग के हिसाब से ही राशन और घर की अन्य चीजें नॉन वीआईपी मेंबर्स को उपलब्ध करवाई। दरअसल जिसे वीआईपी मेंबर्स ने जो रैंक दी बिग बॉस ने उससे गुणा करते हुए अन्य सदस्यों को घर का राशन खरीदने के लिए पॉइंट्स दिए। यानी की जहां सिंबा किचन के लिए सबसे ज्यादा चीजें ले सकते थे तो वहीं राजीव के पास सबसे कम पॉइंट्स थे।
नेहा भसीन और तेजस्वी शुरुआत से ही एक-दूसरे को नापसंद करते हैं। जहां एक तरफ नेहा के निशाने पर हमेशा करण कुंद्रा होते हैं तो वहीं तेजस्वी कोई भी नेहा द्वारा कही गई कुछ बातें दोगुली लगती हैं। हाल ही में इन दोनों के बीच एक बार फिर से झगड़ा देखने को मिला। जहां नेहा सिंबा और राजीव को दाल और बाकी के किचन का सामान लेने के लिए बोल रही थीं तो वहीं तेजस्वी लगातार दूध और अन्य चीजें लेने के लिए बोल रही थीं।