राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि, रतलाम/जावरा। सायबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन ठग लोगों को तरह-तरह के लालच देकर व डर बताकर लाखों रुपये की आनलाइन ठगी कर रहे हैं। पुलिस द्वारा लोगों को सायबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है, इसके बाद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। रतलाम जिले के जावरा में स्थित एसएफ की 24वीं बटालियन में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक के बैंक खाते से क्रेडिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर करीब 4.93 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जावरा शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश दुबे 24 फरवरी को सुबह करीब दस बजे बटालियन परिसर में ही स्थित अपने घर में बैठे हुए थे। तभी उनके पास अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन से काल कर कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड बंद होने वाला है, कार्ड चालू कराना है या नहीं। उन्होंने कहा कि वे अभी व्यस्त हैं, बाद में बात करेंगे। इसके बाद उन्होंने फोन डिसकनेक्ट किया और नहाने चले गए। नहाने के बाद वे मंदिर पर पूजा करने चले गए। इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने उनके फोन पर पुन: काल किया तो उनकी बेटी ने काल रिसीव किया। इसके बाद उसने उनकी बेटी को बातों में उलझाकर ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया। राजेश दुबे की बेटी ने जब काल रिसीव किया तो फोन करने वाले बदमाश ने बताया कि वह एसबीआइ का ब्रांच मैनेजर बोल रहा है। क्रेडिट कार्ड चालू करने के लिए एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर व ओपीटी बता दो।उनकी बेटी ने अलमारी कार्ड निकालकर उसे एटीएम व सीवीवी नंबर बताए तथा उसके द्वारा भेजा गया ओटीपी भी बता दिया।
इसके बाद बदमाश के खाते से तीन बार में एक-एक लाख रुपये व चौथी बार 98 हजार 932 रुपये तथा पांचवीं बार 95 हजार रुपये निकाल लिए। राजेश दुबे मंदिर से घर पहुंचे तो उनकी बेटी को फोन पर बात करते देख कर पूछा कि किससे बात कर रही है। तब बेटी ने बताया कि बैंक से फोन है। शंका होने पर उन्होंने तत्काल आनलाइन बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उनके खाते से रुपये निकालकर ठगी की गई है। उन्होंने तत्काल सायबर के कस्टमर केयर 1930 नंबर पपर फोन कर संपर्क कर खाता होल्ड कराया।बाद में उन्होंने जावरा शहर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस के अनुसार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 420 में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।