कंपनी ने Realme 7 सीरीज के आते ही Realme 6 और Realme 6i की कीमत में कटौती कर दी है और नई कीमत के साथ यह दोनों स्मार्टफोन की वेबसाइट पर लिस्टेड हैं। आइए जानते हैं Realme 6 और Realme 6i की नई कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक सबकुछ।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): इस सीरीज के तहत Realme 7 और Realme 7 Pro दो स्मार्टफोन ने बाजार में दस्तक दी है। Realme ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने नई सीरीज Realme 7 को लॉन्च किया है।
Realme 6i और Realme 6 की नयी कीमतें व खास फीचर्स:
यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G90T प्रोसेसर से लैस हैं। फोटोग्राफी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। Realme 6i का प्राइमरी सेंसर 64MP का है जबकि Realme 6 में 48MP का मेन कैमरा दिया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन यूजर्स को 4300mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Realme 6i: अभी तक यह 14,999 रुपये में उपलब्ध था। Realme 6i के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये और 6GB + 64GB मॉडल को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वैसे इसके 4GB + 64GB मॉडल की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है लेकिन 6GB + 64GB मॉडल अब 1,000 रुपये सस्ता हो गया है।
Realme 6: यह स्मार्टफोन ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। Realme 6 की कीमत में हुई कटौती के बाद यूजर्स इसके 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 6GB + 64GB की कीमत 14,999 रुपये, 6GB + 128GB की कीमत 15,999 रुपये और 8GB + 128GB की कीमत 16,999 रुपये हो गई है।
कंपनी ने अब इनकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। इस स्मार्टफोन की कीमत पुरानी कीमत पर नजर डालें तो 4GB + 64GB मॉडल अभी तक 14,999 रुपये में उपलब्ध था। जबकि 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये, 6GB + 128GB की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 128GB की कीमत 17,999 रुपये थी।