इस smartphone की सेल दोपहर 2 बजे शुरू होगी। कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन में यूजर्स को पावरफुल बैटरी और वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले जैसे कई खास फीचर्स मिलेंगे।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): यह Smartphone भारतीय बाजार में फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में यूजर्स को इसकी सेल का बेसब्री से इंतजार रहता है और अगर आप भी इसकी सेल का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि यह स्मार्टफोन आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Realme ने अपने लो बजट सेगमेंट में पिछले दिनों ही नया स्मार्टफोन Realme C11 शामिल किया है।
एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 चिपसेट पर काम करता है। इसे सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है लेकिन आप चाहें तो माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके इसकी स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया 6.5 इंच का एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले है। जो कि लो बजट के कम ही स्मार्टफोन में देखने में मिलता है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है।
यूजर्स इस स्मार्टफोन को Flipkart और Realme.com से दोपहर 2 बजे शुरू होने वाली फ्लैश सेल में खरीद सकते हैं। Realme C11 को भारत में 7,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें 2GB + 32GB स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन रिच ग्रीन और रिच ग्रे दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
Realme.com से इसे खरीदने के लिए MobiKwik का उपयोग करने पर आपको 500 रुपये का MobiKwik कैशबैक प्राप्त होगा। इस स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Flipkart पर यह नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ उपलब्ध है। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर यूजर्स को 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक प्राप्त होगा। इसके अलावा Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का ऑफ दिया जा रहा है।