राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । शादी के बाद उसे निभाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम है। कई बार देखा गया है कि कई सालों तक रिश्ते में रहने के बाद जब लोग शादी करते हैं तो उनका शादीशुदा रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। जल्दी ही उसमे कड़वाहट आनी शुरू हो जाती है। जिसका नतीजा होता है तलाक और अलगाव। शादी के बाद या फिर रिलेशनशिप को हमेशा बनाए रखना चाहते हैं तो जरूरी है कि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। तो चलिए जानें वो कौन सी बातें है जिनका ध्यान रिश्ते में जरूर रखना चाहिए। किसी भी रिश्ते में छोटी-छोटी लड़ाईयां होने आम बात है। लेकिन हर वक्त झगड़ा करना और फिर ये सोचना कि ऐसा होना लाजिमी है। ये ठीक नही है। क्योंकि लगातार हर विषय पर मतभेद कर आपस में लड़ने से पार्टनर के मन में नकारात्मकता आ जाती है। फिर वो चाहकर भी रिश्ते में मिठास नहीं महसूस करता। इसलिए जहां तक संभव हो लड़ाईयां करने की कम कोशिश करनी चाहिए। पार्टनर के साथ पूरी जिंदगी बिताने का इरादा रखते हैं तो जरूरी है कि उसे अपनी भावनाओं से अवगत कराएं। किसी भी रिश्ते में भावनाओं को जाहिर करना जरूरी है। कई बार अच्छी फीलिग्स जाहिर ना करने की वजह से ही रिश्ते टूट जाते हैं। क्योकि सामने वाले पार्टनर को पता ही नही चलता कि आप उससे कितना प्यार और सम्मान करते हैं।