ग्वालियर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | नगर निगम के पूर्व सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा के 50 लाख के रिश्वतकांड की गूंज अभी भी नगर निगम के गलियारों में सुनाई देती है इसी बीच नगर निगम के ही एक और अफसर का रिश्वत लेने की बात स्वीकार करता वीडियो बाहर आया है। वीडियो में नगर निगम के उप राजस्व निरीक्षक एवं कर संग्राहक (TC) योगेंद्र श्रीवास्तव एक संपत्ति के नामांतरण पैसे मांगने की बात करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं वे बड़ी साफगोई से कह भी रहे हैं कि आज के जमाने में कौन नहीं लेता ? क्या कमिश्नर साहब नहीं लेते? वीडियो वायरल होने के बाद प्रभारी निगम आयुक्त नरोत्तम भार्गव ने योगेंद्र श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है।भृष्टाचार की मजबूत जड़ों वाली नगर निगम बन चुकी ग्वालियर नगर निगम के अधिकारी किस तरह बेखौफ है इसकी बानगी पूर्व सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा का 50 लाख का रिश्वतकांड है जिसमें उन्हें सड़क पर 5 लाख की रिश्वत लेते ने ट्रैप किया था। बताया जाता है कि प्रदीप वर्मा पर पूर्व नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन का हाथ था। अब संदीप माकिन की ही छत्रछाया वाले एक और अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ है ये हैं उप राजस्व निरीक्षक योगेंद्र श्रीवास्तव। वार्ड नंबर 18 में बतौर कर संग्राहक पदस्थ योगेंद्र श्रीवास्तव के दो वीडियो रात से सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन वीडियो में योगेंद्र कुछ लोगों के साथ संपत्ति के नामांतरण के बदले पैसे लेने की बात कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि 65-70 हजार रुपये टैक्स लगेगा और 50 रुपये की रसीद कटेगी इसके अलावा 5-7 हजार रुपये नामांकन के लगते हैं। कोई भी होगा ये ही बताएगा।