राष्ट्र आजकल / राहुल चौरसिया / मंडला / कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार सहायक खनि अधिकारी दिवेश मरकाम, खनि निरीक्षक बसंत कुमार पाटिल एवं खनिज अमले द्वारा बम्हनी के पास तीन वाहन ट्रेक्टर एमपी 51 एए 6420, एमपी 51 एबी 0627, ई 3619651 को खनिज रेत एवं अंजनिया में वाहन ट्रेक्टर क्रमांक बिना नंबर का आईसर कंपनी का खनिज डोलोमाईट का अवैध रूप से परिवहन करते हुये जब्त किए गए। चारों वाहनों को थाना बम्हनी एवं चौकी अंजनिया की अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त वाहनों में म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996, म0प्र0 रेत नियम 2019 के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है।