राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि/ शनिवार को लापता हुआ रूस का MI-8T हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर में सवार तीन क्रू मेंबर समेत सभी 22 लोगों की मौत हो गई है। रविवार को क्रैश साइट से 17 लोगों के शव बरामद हुए थे। वहीं सोमवार अन्य 5 लोगों के शव भी मिल गए हैं।
रूसी मीडिया RT न्यूज के मुताबिक हेलिकॉप्टर कामचटका इलाके में क्रैश हुआ है। क्रैश के पीछे खराब मौसम को वजह बताया जा रहा है।
रूस का MI-8T हेलिकॉप्टर उड़ान के दौरान लापता हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने कामचटका इलाके में वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के पास एक साइट से 25 किमी दूर स्थित निकोलेवका के लिए उड़ान भरी थी। ये मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग से पर्यटकों को लेकर जा रहा था।
रविवार को ही घटनास्थल पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन और तलाशी अभियान शुरु कर दिया था।
भारतीय समय के मुताबिक हेलिकॉप्टर को शनिवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बेस पर लौटना था, लेकिन लौटकर नहीं आया। क्रू मेंबर्स से संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर इसका कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद हेलिकॉप्टर की खोज के लिए एक अन्य एयरक्राफ्ट को भेजा गया।
हेलिकॉप्टर जिस इलाके में लापता हुआ था, वहां बूंदीबांदी हो रही थी। साथ ही कोहरा भी छाया हुआ था। इसके बाद बचावकर्मी हेलिकॉप्टर की तलाश में जुट गए थे।
कामचटका मॉस्को से 6,000 किमी पूर्व और अलास्का से करीब 2,000 किमी पश्चिम में स्थित है। ये इलाका अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, इसलिए यहां काफी टूरिस्ट पहुंचते हैं। यहां लगभग 160 ज्वालामुखी हैं और उनमें से 29 अभी भी सक्रिय हैं।