राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । देवघर रोपवे हादसे के बाद गृह मंत्रालय के तरफ से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि रोपवे के लिए एक SOP और आकस्मिक योजना बननी चाहिए। भल्ला के मुताबिक, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के तहत रोपवे के लिए पहले से तय किए गए ऑपरेशन और रखरखाव के मानकों का पालन किया जाना चाहिए। गृह सचिव ने कहा कि हर रोपवे की सुरक्षा और ऑडिट करने के लिए करने के लिए, अनुभव और योग्य फर्मों को काम पर रखा जाना चाहिए। मेनटेनेंस मैनुअल बनाए जाने चाहिए।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार रात रांची में अपने आवासीय कार्यालय पर हाई लेवल मीटिंग की। इस दौरान देवघर में त्रिकुट पर्वत रोप-वे हादसे और लोहरदगा हिंसा के पीड़ित लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया। सरकार ने तय किया है कि दोनों घटनाओं में मरने वाले लोगों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। वहीं घायलों का इलाज सरकार कराएगी।